महिलाअों ने सीखे आचार व पापड़ बनाने के तरीका
चाईबासा : बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित सात दिवसीय आचार व पापड़ बनाने का प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ. समामन समारोह के मुख्य अतिथि एसीएमओ शंकर लाल ने प्रतिभागियों को शुद्धता एवं गुणवत्ता एवं लाइसेंस के बारे में जानकारी दी. संस्थान के निदेशक सत्येंद्र पूर्ति ने सभी प्रतिभागियों […]
चाईबासा : बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित सात दिवसीय आचार व पापड़ बनाने का प्रशिक्षण का समापन बुधवार को हुआ. समामन समारोह के मुख्य अतिथि एसीएमओ शंकर लाल ने प्रतिभागियों को शुद्धता एवं गुणवत्ता एवं लाइसेंस के बारे में जानकारी दी. संस्थान के निदेशक सत्येंद्र पूर्ति ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया.
इस प्रशिक्षण में विभिन्न प्रखंडों के 26 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर से चारपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण व 9 दिसंबर से अगरबत्ती-मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इस कार्यक्रम में जयराम बारी, अर्चना पुष्टि, रामसिंह चातार, शीतल बागे, राहुल, विक्रम बानरा आदि उपस्थित थे.