चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा आरंभ किये जाने की योजना है. इसकी तैयारियों अभी चल रही हैं, जिसे लगभग अंतिम चरण में बताया जा रहा है. तैयारी पूरी होने के पश्चात छात्र-छात्राओं को यह सुविधा मिलने की संभावना है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तैयारी अभी पूरी नहीं हुई है.
यह सुविधा स्नातक पार्ट वन के छात्र-छात्राओं की दी जानी है. फिलहाल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है.यह सुविधा शुरू होने के बाद छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन स्लिप समेत एडमिट कार्ड व विश्वविद्यालय से निर्गत होनेवाले सभी प्रमाण पत्र हार्ड कॉपी के अलावा डिजिटल लॉकर में भी सुरक्षित रहेंगे. इसके लिए हर छात्र-छात्रा को एक यूजर आइडी व पासवर्ड दिया जायेगा. इसकी सहायता से संबंधित छात्र-छात्राएं ही उसका उपयोग कर सकेंगे. यह सुविधा उनके लिए आजीवन उपलब्ध होगी. डिजिटल लॉकर की सहायता से वे कहीं भी व कभी भी अपने प्रमाण पत्रों को डाउनलोड कर प्रिंट ले सकेंगे.