दो दर्जन दुकानों से हटा अतिक्रमण, लगा जुर्माना

चाईबासा . नगर पर्षद ने शहीद पार्क के पास चलाया अभियान अतिक्रमण हटाने के दौरान उपस्थित कार्यपालक नरेंद्र नारायण. फुटपाथ की होगी मार्किंग चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद ने बुधवार को शहीद पार्क के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान करीब दो दर्जन दुकानदारों की ओर से आवंटित क्षेत्र से बाहर किये गये अतिक्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 6:16 AM

चाईबासा . नगर पर्षद ने शहीद पार्क के पास चलाया अभियान

अतिक्रमण हटाने के दौरान उपस्थित कार्यपालक नरेंद्र नारायण.
फुटपाथ की होगी मार्किंग
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद ने बुधवार को शहीद पार्क के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान करीब दो दर्जन दुकानदारों की ओर से आवंटित क्षेत्र से बाहर किये गये अतिक्रमण (अस्थायी शेड) को हटाया गया. दुकानदारों ने अस्थायी शेड लगाकर फुटपाथ पर कब्जा किया था. नप ने अवैध शेड के सामान जब्त किया. वहीं करीब एक दर्जन दुकानदारों पर जुर्माना लगाया. कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नारायण दोपहर डेढ़ बजे के करीब शहीद पार्क के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे. उनके साथ नगर पर्षद के कर्मचारी थे. एक दर्जन लोगों ने खुद हटाया अवैध निर्माण. नगर पर्षद की कार्रवाई शुरू होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
करीब एक दर्जन दुकानदारों ने नगर पर्षद कर्मचारियों के पहुंचने से पहले ही अपने अवैध निर्माण हटा लिए. इनमें अधिकतर सदर अस्पताल के पानी टंकी के पास के दुकानदार थे. इन दुकानों पर लगा जुर्माना. अनूप जोशी (200 रुपये), असलम (500 रुपये), चौहान (500 रुपये), लाल मोहन (500 रुपये), मो जमील (200 रुपये) व तिलकुट दुकान (500 रुपये). नगर पर्षद मार्केट के दुकानदार का एग्रीमेंट होगा रद. चाईबासा नगर पर्षद के अनुसार नप के अधीन आने वाले दुकानदार अतिक्रमण करते पाये गये तो, उनसे दुकान छीन ली जायेगी. उसे अन्य लोगों को एलॉटमेंट किया जायेगा. स्वच्छता अभियान में नगर पर्षद के अधीन आने वाले दुकानदारों को सबसे ज्यादा जागरूक रहने को कहा गया है. दुकान के बाहर हर हाल में डस्टबीन रखने को कहा गया है.
विभिन्न क्षेत्रों में होगी औचक कार्रवाई
नगर पर्षद अब औचक निरीक्षण कर अतिक्रमण मिलने पर जुर्माना लगायेगी. वहीं अतिक्रमण के लिए व्यवहार में लाया गया सामान जब्त होगा. दुकानदार पर पहले छोटा जुर्माना किया जायेगा. इसके बावजूद नहीं सुधरने पर पांच हजार रुपये जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
अतिक्रमण पर नगर पर्षद कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके खिलाफ औचक अभियान जारी रहेगा. जल्द फुटपाथ की पहचान कर उसे मार्क दिया जायेगा. सभी दुकानदारों को स्वच्छता बनाये रखना है. दुकान के बाहर डस्टबीन रखना है.
नरेंद्र नारायण, कार्यपालक पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version