पत्नी ने पति को सब्बल से मारा, लगे सात टांके
मछली नहीं बनाने पर हुआ विवाद घायल श्रीनिवास राव रेलवे दूरसंचार व संकेत विभाग में कार्यरत घटना को लेकर चक्रधरपुर पुलिस जांच में जुटी अक्सर होता है राव दंपती के बीच विवाद चक्रधरपुर : घर में मछली नहीं बनाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने पति को सबल से मारकर गंभीर रूप से घायल […]
मछली नहीं बनाने पर हुआ विवाद
घायल श्रीनिवास राव रेलवे दूरसंचार व संकेत विभाग में कार्यरत
घटना को लेकर चक्रधरपुर पुलिस जांच में जुटी
अक्सर होता है राव दंपती के बीच विवाद
चक्रधरपुर : घर में मछली नहीं बनाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने पति को सबल से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद वह गंभीर स्थिति में स्टेशन पहुंचा. जहां उसकी गंभीर हालत देख लोगों ने रेलवे अस्पताल पहुंचा, जहां रेल चिकित्सक डॉ कैलाश नाथ ने घायल के सिर में सात टांके लगाये और प्राथमिक उपचार कराया. घटना गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे की है.
चक्रधरपुर के बारहखोली रेल आवास संख्या जी 48/1 निवासी रेलवे दूरसंचार व संकेत विभाग के हेल्पर के श्रीनिवास राव ने पत्नी के विजय लक्ष्मी को मछली लाकर दिया था. काम से लौटने तक घर में मछली नहीं बनने से वह नाराज हो गया. इसी बात को लेकर पति व पत्नी के बीच झड़प हो गयी. रेलकर्मी श्रीनिवास राव के मुताबिक उसकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी ने सबल से सिर पर प्रहार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस संदर्भ में चक्रधरपुर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. बताया जाता है कि पति श्री राव व पत्नी श्रीमती लक्ष्मी में अक्सर झड़प होती है. बुधवार को भी दोनों के बीच झड़प हुई थी और श्रीमती लक्ष्मी ने पति के खिलाफ चक्रधरपुर थाने में शिकायत की थी.
दूसरों की मदद को हमेशा आगे रहें