शीर्ष माओवादियों को आत्मसमर्पण कराना प्राथमिकता : एसपी

पश्चिमी सिंहभूम के नये एसपी अनीश गुप्ता ने पदभार लिया शुक्रवार को एसपी कार्यालय में पूर्व एसपी से लिए पदभार नक्सलियों की कार्यप्रणाली व मूवमेंट पर उनकी नजर चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के नये एसपी अनीश गुप्ता ने शुक्रवार को निवर्तमान एसपी डॉ माइकल राज एस से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 7:45 AM
पश्चिमी सिंहभूम के नये एसपी अनीश गुप्ता ने पदभार लिया
शुक्रवार को एसपी कार्यालय में पूर्व एसपी से लिए पदभार
नक्सलियों की कार्यप्रणाली व मूवमेंट पर उनकी नजर
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के नये एसपी अनीश गुप्ता ने शुक्रवार को निवर्तमान एसपी डॉ माइकल राज एस से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा-पश्चिमी सिंहभूम माओवादी व पीएलएफआइ प्रभावित क्षेत्र है. इसके कारण यहां का कार्यकाल चुनौती भरा रहेगा. इनसे निबटने के लिए उनकी प्राथमिकता शीर्ष माओवादी व पीएलएफआइ नेताओं को आत्मसमर्पण कराना रहेगा. क्षेत्र को इन संगठनों के प्रभाव से मुक्त कराने के लिए नियमित अभियान जारी रहेगा. पूर्व कार्य क्षेत्र खूंटी के साथ यह जिला सटा है. इसके कारण इस क्षेत्र के नक्सलियों की कार्यप्रणाली व मूवमेंट पर उनकी नजर है.
बैंकों के जनधन खाते में रहेगी नजर. श्री गुप्ता ने कहा कि काले धन के खिलाफ व्यापक तौर पर कार्रवाई की जायेगी. भोले-भाले जनता को धोखे में रखकर उनके जनधन खाते के जरिये नक्सली व भ्रष्ट लोग अपने काले धन सफेद कर रहे हैं. इस तरह के मामलों की व्यापक तौर पर जांच की जायेगी. सभी बैंकों से जनधन खातों के डिटेल्स लिए जायेंगे. पैसों के स्रोत की जांच होगी. जागरूकता से डायन कुप्रथा रोकेंगे. पश्चिम सिंहभूम में डायन कुप्रथा समाज को बर्बाद कर रहा है. इन मामलों में कमी लाने के लिए जागरूकता पर बल दिया जायेगा. इन मामलों से निपटने के लिए आरोपी ओझा गुनी और इनका साथ देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. चाईबासा शहर के साथ जिले की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. रोड सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया जायेगा
लोगों की जागरुकता से हुआ क्राइम कंट्रोल : माइकल
निवर्तमान एसपी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां का कार्यकाल जल्द बीत गया. यहां सुखद कार्यकाल रहा. अधीनस्त कर्मचारी और जनता का विशेष सहयोग मिला. लोगों के जागरूक होने के कारण क्राइम कंट्रोल में सफलता मिली. मौके पर डीएसपी प्रकाश सोय, एसडीपीओ जगन्नाथपुर मनोज झा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version