माधव सभागार में बीड़ी श्रमिकों का सम्मेलन, बोले लकड़ा
चाईबासा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने सोमवार को अमला टोला स्थित माधव सभागार में बीड़ी श्रमिकों का एक दिवसीय सम्मेलन किया. मुख्य अतिथि भा.प्र.से के प्रशिक्षु नमन प्रियेस लकड़ा ने राज्य सरकार की ओर से बीड़ी श्रमिकों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा श्रमिकों को श्रम विभाग में निबंधन कराना और बैंकों में खाता खोलना अनिवार्य हैं. श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके खाते में जायेगा.
खाता नहीं खोलने से श्रमिक लाभ योजना से वंचित हो जायेंगे. उन्होंने श्रमिकों को कैशलेस लेनदेन की जानकारी दी. जमशेदपुर के उप श्रमायुक्त राकेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार बीमा योजना के तहत निबंधित श्रमिकों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर श्रम विभाग से एक लाख रुपये, सामान्य मृत्यु में 30 हजार रुपये, एक अंग भंग होने व आंशिक अपंगता पर 37 हजार रुपये व दो अंग भंग होने या पूर्ण अपंगता पर 75 हजार रुपये अनुदान राशि दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि श्रमिकों के मेधावी बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना है. इसके तहत निबंधन श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 6 से 8 तक के लिए वार्षिक छात्रवृत्ति राशि छात्र के लिए 750 रुपये और छात्राओं के लिए 1000 रुपये, कक्षा 9 से 12 तक के लिए बच्चों को एक हजार से 15 सौ रुपये, स्नातक के छात्रों को 1500 से 2 हजार रुपये, स्नातकोत्तर के छात्रों को 25 सौ से तीन हजार रुपये, इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि में प्रथम श्रेणी पाने पर तीन से चार हजार रुपये तथा स्नातकोत्तर स्तर की व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रथम श्रेणी पाने पर चार हजार से पांच हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति राशि मिलेगी. श्रम अधीक्षक धीरेंद्रनाथ महतो ने श्रमिकों को श्रमिक औजार सहायता योजना, साइकिल सहायता योजना, सिलाई मशीन सहायता योजना, मातृत्व प्रसूता योजना,
रोजगार प्रशिक्षण योजना, विवाह सहायता योजना, पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया. वहीं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी. सम्मेलन को बीड़ी श्रमिक संघ के पदाधिकारी विनोद भागेरिया, सोनुवा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुन्नाराम, चांडिल के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राकेश कुमार, मनोहरपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पवन ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी. सम्मेलन में श्रमिकों के बीच निबंधन फाॅर्म वितरण किया गया. नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. सम्मेलन में चक्रधरपुर, मनोहरपुर व सोनुवा प्रखंड के बीड़ी श्रमिक उपस्थित थे.