युवाओं ने प्रभु यीशु के जन्म पर किया लघु नाटक

पिल्लई हॉल में दो दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग शुरू चाईबासा : बराक द गोसपल बैंड जमशेदपुर व स्थानीय मसीह समुदाय की ओर से सोमवार को पिल्लई हॉल में दो दिवसीय व्हाइट द रियल क्रिसमस गैदरिंग का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ सुरालेन टोप्नो ने मोमबत्ती जलाकर किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 6:57 AM

पिल्लई हॉल में दो दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग शुरू

चाईबासा : बराक द गोसपल बैंड जमशेदपुर व स्थानीय मसीह समुदाय की ओर से सोमवार को पिल्लई हॉल में दो दिवसीय व्हाइट द रियल क्रिसमस गैदरिंग का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ सुरालेन टोप्नो ने मोमबत्ती जलाकर किया. मुख्य वक्ता जमशेदपुर के पास्टर साउल सुलेमान ने प्रभु यीशु मसीह का संदेश सुनाया. उन्होंने सभी लोगों को प्रभु यीशु मसीह के बताये मार्ग पर चलने का आग्रह किया. इस दौरान युवक-युवतियों ने बाइबल गीत व पाठ किया. इस मौके पर युवक-युवतियों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किया.
देर रात तक गीत-संगीत व नृत्यु का दौर चला. 13 दिसंबर की सुबह दस बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा. कार्यक्रम में चरनी व क्रिसमस ट्री को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. कार्यक्रम में सभी चर्च के मसीह समुदाय के लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में आशीष बिरूवा, डेविड संगा, प्रेम मसीह तिग्गा, संजय शर्मा, रोबर्ट सवैंया, अभिषेक शर्मा, समुएल होनहागा, मतीयस कंडुलना, अजय होनहागा आदि का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version