मुरहातु : ग्रामीणों ने सीएनटी एक्ट में संशोधन का किया विरोध,कहा
बैठक के बाद विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण. चक्रधरपुर : मुरहातु गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने बैठक कर सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध किया. बैठक की अध्यक्षता मुंडा सिराम जोंको ने की. ग्रामीणों ने कहा कि सांसद-विधायक दस दिनों के अंदर संशोधन को वापस लाये. अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दे. ग्रामीणों ने आगामी […]
बैठक के बाद विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण.
चक्रधरपुर : मुरहातु गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने बैठक कर सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध किया. बैठक की अध्यक्षता मुंडा सिराम जोंको ने की. ग्रामीणों ने कहा कि सांसद-विधायक दस दिनों के अंदर संशोधन को वापस लाये. अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दे. ग्रामीणों ने आगामी चुनाव में किसी भी पार्टी को वोट नहीं देने का निर्णय लिया. मंच संचालन जीवन सिंह जोंको व धन्यवाद ज्ञापन साधुचरण जोंको ने किया. मौके पर विजय सिंह जोंको, डांगुर जोंको, बासिल जोंको, सलियां जोंको, मीना, चांदू जोंको, नानिका जोंको मौजूद थे.