बंद मिला सोनुवा लैंपस
एसडीओ ने अस्पताल व प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण लैंपस कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई: एसडीओ सोनुवा : चक्रधरपुर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) दिव्यांशु झा ने मंगलवार को सोनुवा पहुंच अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, लैंपस के अलावा कई योजनाओं का निरीक्षण किया. एसडीओ के निरीक्षण के दौरान सोनुवा बाजार में स्थित सहकारिता विभाग द्वारा संचालित लैंपस […]
एसडीओ ने अस्पताल व प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
लैंपस कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई: एसडीओ
सोनुवा : चक्रधरपुर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) दिव्यांशु झा ने मंगलवार को सोनुवा पहुंच अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, लैंपस के अलावा कई योजनाओं का निरीक्षण किया. एसडीओ के निरीक्षण के दौरान सोनुवा बाजार में स्थित सहकारिता विभाग द्वारा संचालित लैंपस बंद मिला. जिसको लेकर वह काफी नाराज दिखे. उन्होंने लैंपस कर्मचारियों के उपर कारवाई करने की बातें कही. एसडीओ ने सोनुवा प्रखंड कार्यालय पहुंच योजनाओं की जांच की. उन्होंने प्रखंड के लोंजो पंचायत के लोंजो व उदयपुर गांव में शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया. उन्होेंने ग्रामीणों को खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करने का अपील किया.
मौके पर एसडीओ झा ने सोनुवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए दवा की स्टॉक, टीकाकरण, प्रसव गृह व ओपीडी का निरीक्षण करते हुए कई दिशा-निर्देश दिया. एसडीओ दिव्यांशु झा के सोनुवा लैंपस निरीक्षण के दौरान सोनुवा लैंपस द्वारा संचालित एनएनडी योजना के ग्राहकोंं ने करीब ग्यारह माह से राशि भुगतान नहीं होने को लेकर शिकायत किया. जिस पर एसडीओ ने सहकारिता विभाग से बात कर समस्या का शीघ्र समाधन करने का अश्वासन दिया. मौके पर बीडीओ प्रवेश कुमार साव, प्रभारी चिकित्सक डॉ नरेश बास्के आदि उपस्थित थे.