Advertisement
कुरसी में सर्वे, 37 का खुला बैंक खाता
चाईबासा : सदर प्रखंड को कैशलेस करने के लिए बुधवार को डीइओ सुशील कुमार के नेतृत्व में कुरसी पंचायत में सर्वे किया गया. यहां हाउस होल्ड का सर्वे किया गया. इन हाउस होल्ड में लगभग 100 लोगों के पास बैंक खाता नहीं था. इनमें से 37 लोगों का आंध्रा बैंक में खाता खोला गया. हर […]
चाईबासा : सदर प्रखंड को कैशलेस करने के लिए बुधवार को डीइओ सुशील कुमार के नेतृत्व में कुरसी पंचायत में सर्वे किया गया. यहां हाउस होल्ड का सर्वे किया गया. इन हाउस होल्ड में लगभग 100 लोगों के पास बैंक खाता नहीं था. इनमें से 37 लोगों का आंध्रा बैंक में खाता खोला गया.
हर परिवार में बैंक खाता खोलने पर जोर : चाईबासा. बैंक ऑफ इंडिया के स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रखंड को कैशलेस करने को लेकर बुधवार को बैठक की गयी. मौके पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, फुदन मूर्मू आदि उपस्थित थे. इसमें प्रत्येक व्यक्ति का बैंक खाता खोलना, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से लिंक करना, रुपये व डेबिट कार्ड का वितरण, व्यापारियों को पॉस मशीन आदि के लिए जागरूक करने जैसे विषय पर चर्चा की गयी.
मगदा गौड़ समाज का वनभोज 29 जनवरी को: गुवा. मगदा गौड़ समाज की ओर से बुधवार को गुवा के योगनगर में वृंदावन गोप की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से 29 जनवरी को वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर राजेश गोप, पी महाकुड़, विकास गोप, रवि गोप, मोहन गोप, सोनू गोप, सामुएल गोप आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement