बिजली बचाने व सुरक्षित उपयोग का संदेश

रेलवे में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह शुरू, निकली जागरुकता रैली ऊर्जा संरक्षण जागरुकता रैली. चक्रधरपुर : रेल मंडल मुख्यालय में बुधवार को ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ किया गया. इसे लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा रैली निकाल कर बिजली बचाने के साथ-साथ इसके सुरक्षित प्रयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. वरीय अनुभाग अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 3:49 AM

रेलवे में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह शुरू, निकली जागरुकता रैली

ऊर्जा संरक्षण जागरुकता रैली.
चक्रधरपुर : रेल मंडल मुख्यालय में बुधवार को ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ किया गया. इसे लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा रैली निकाल कर बिजली बचाने के साथ-साथ इसके सुरक्षित प्रयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. वरीय अनुभाग अभियंता (विद्युत) सुजीत कुमार के नेतृत्व में निकली यह रैली विद्युत सबस्टेशन आरइ कॉलोनी समेत सभी कॉलोनियों में गयी. कर्मचारियों ने ऊर्जा संरक्षण करने के कई नारे लगाये.
रेल मंडल ने की 64 हजार यूनिट बिजली बचत
वरीय अनुभाग अभियंता (विद्युत) चक्रधरपुर के सुजीत कुमार ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न उपायों से चक्रधरपुर में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 64 हजार यूनिट बिजली की बचत हुई है. वर्ष 2016 अक्तूबर तक चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र में कुल 1.069 करोड़ यूनिट बिजली की खपत हुई, जबकि इस समान अवधि में 2015 को कुल 1.076 करोड़ यूनिट बिजली खपत हुई थी. इस वर्ष रेलवे की 64,185 यूनिट बिजली बचत हुई. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण के कई उपाय किये जा रहे हैं. हाइमास्ट लाइट में टाइमर, 250 वॉट मेटल लाइट को 28 वॉट के ट्यूब लाइट में बदलने, 7 वॉट के 15 हजार एलइडी वितरण एवं अवैध बिजली कनेक्शन को हटाने जैसे अभियान चलाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version