सोनुवा में बंद असरदार बैंक, पोस्टऑफिस व पेट्रोल पंप रहे बंद
सोनुवा : सोनुवा में बंदी का व्यापक असर रहा. सुबह से ही सोनुवा बाजार व आसपास क्षेत्रों की दुकाने बंद रही. सड़कों पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. वहीं बंदी के कारण सोनुवा में स्थित बैंक ऑफ इंडिया व झारखंड ग्रामीण बैंक के शाखा के अलावा पोस्टऑफिस, पेट्रोल पंप व गैर सरकारी प्रतिष्ठानें बंद रहीं. […]
सोनुवा : सोनुवा में बंदी का व्यापक असर रहा. सुबह से ही सोनुवा बाजार व आसपास क्षेत्रों की दुकाने बंद रही. सड़कों पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. वहीं बंदी के कारण सोनुवा में स्थित बैंक ऑफ इंडिया व झारखंड ग्रामीण बैंक के शाखा के अलावा पोस्टऑफिस, पेट्रोल पंप व गैर सरकारी प्रतिष्ठानें बंद रहीं. हांलकि प्रखंड कार्यालय समेत अन्य सरकारी कार्यालय खुले रहे, लेकिन लोगों की उपस्थिति कम रही. बंदी को देखते हुए पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी दिन भर सक्रिय रही. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली थी.
आनंदपुर : पीएलएफआई बंद असरदार
आनंदपुर. आनंदपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में असरदार रहा. आनंदपुर, भालुडूंगरी (बस स्टैंड) की दुकानें सुबह से ही बंद रही. आनंदपुर से मनोहरपुर, रोबोकेरा, समीज आदि की अोर चलने वाले छोटे यात्री वाहनें ठप रहे. इससे ग्रामीणों को काफी असुविधा हुई. बीअोआइ एवं झारखण्ड ग्रामीण बैंक शाखा भी बंद रही.