सीबीएसइ स्कूलों को जनवरी से कैशलेस करने का सेक्रेटरी ने जारी किया आदेश

जिले के किसी आइसीएसइ व सीबीएसइ स्कूल में कैशलेस की व्यवस्था नहीं चाईबासा : कैशलेस इकोनॉमी के लिए सीबीएसइ के सचिव ने जनवरी से सभी सीबीएसइ स्कूलों को ऑनलाइन फीस लेने का निर्देश जारी किया है. वहीं सीबीएसइ के सभी स्कूलों को पूरी तरह कैशलेस करने का आदेश दिया है. ऐसे में पश्चिमी सिंहभूम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 3:51 AM

जिले के किसी आइसीएसइ व सीबीएसइ स्कूल में कैशलेस की व्यवस्था नहीं

चाईबासा : कैशलेस इकोनॉमी के लिए सीबीएसइ के सचिव ने जनवरी से सभी सीबीएसइ स्कूलों को ऑनलाइन फीस लेने का निर्देश जारी किया है. वहीं सीबीएसइ के सभी स्कूलों को पूरी तरह कैशलेस करने का आदेश दिया है. ऐसे में पश्चिमी सिंहभूम के सभी सीबीएसइ स्कूलों के समक्ष चुनौती है कि वे कितनी जल्दी कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए खुद को तैयार करते हैं. फिलहाल जिले के किसी सीबीएसइ स्कूल में कैशलेस लेनदेन की व्यवस्था नहीं है. वहीं अभिभावकों को भी ऑनलाइन भुगतान के लिए तैयार रहना होगा.
सीबीएसइ व आइसीएसइ का कोई स्कूल कैशलेस नहीं. पश्चिमी सिंहभूम में दिल्ली बोर्ड से चलने वाली सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के किसी स्कूल में फिलहाल कैशलेस व्यवस्था नहीं है. सभी स्कूलों में सभी तरह के शुल्क नगद लिये जा रहे हैं. कैशलेस करने को लेकर यहां के स्कूलों के शिक्षकों को कोई आदेश या निर्देश प्राप्त फिलहाल नहीं हुआ है.
लगभग सभी स्कूलों के शिक्षकों का कहना है कि कैशलेस व्यवस्था लागू होने से स्कूल को सहूलियत होगी. जिले में सीबीएसइ व आइसीएसइ से संबंद्ध स्कूल. संत जेवियर्स इंगलिश स्कूल चाईबासा व चक्रधरपुर, संत मेरी नोवामुंडी, डीएवी चाईबासा, डीएवी झींकपानी, डीएवी नोवामुंडी, डीएवी गुवा, डीएवी चिड़िया, संत विवेका इंगलिश स्कूल, सेंट्रल स्कूल किरीबुरु, रेलवे मिश्रित चक्रधरपुर, मधुसूदन पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर, केंद्रीय विद्यालय किरीबुरु, कांसेप्ट पब्लिक स्कूल. सभी सरकारी व निजी स्कूलों को कैशलेस करने का प्रस्ताव तैयार. जिला शिक्षा विभाग ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों को कैशलेस करने का प्रस्ताव तैयार किया है.
सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कैशलेस व्यवस्था शुरू करने का ड्राफ्ट तैयार किया गया है. यह ड्राफ्ट जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से डीसी को भेजा गया है. डीसी की ओर से ड्राफ्ट पर सहमति देने के बाद जिले के तमाम स्कूलों को कैशलेस करने का आदेश शीघ्र जारी हो सकता है.
कैशलेस का प्रस्ताव डीसी को भेजा गया : डीइओ
डीइओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को कैशलेस करने का प्रस्ताव डीसी के समक्ष भेजा गया है. उपायुक्त की ओर से आदेश निर्गत होते ही स्कूलों को कैशलेस करने का आदेश जारी कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version