प्रेमी सहित पांच के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज

चाईबासा : चाईबासा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बड़ीबाजार के युवती ने टांगरी मुहल्ला के कादिर रशीद, अब्दुल रशीद, अकबर रशीद, केशर रशीद व अहमदी रशीद के खिलाफ यौन शोषण व गर्भपात का शिकायतवाद दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार बड़ी बाजार के टांगरी मुहल्ला निवासी कादिर रशीद ने शादी का प्रलोभन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 3:52 AM

चाईबासा : चाईबासा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बड़ीबाजार के युवती ने टांगरी मुहल्ला के कादिर रशीद, अब्दुल रशीद, अकबर रशीद, केशर रशीद व अहमदी रशीद के खिलाफ यौन शोषण व गर्भपात का शिकायतवाद दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार बड़ी बाजार के टांगरी मुहल्ला निवासी कादिर रशीद ने शादी का प्रलोभन देकर 2012 से उसका यौन शोषण किया. शादी की बात करने पर प्रेमी कादिर रशीद टाल-मटोल करता रहा. इसी बीच वह गर्भवती हो गयी.

कादिर ने उसे दवा मिलाकर जूस पिला दिया. इसके कारण उसका गर्भपात हो गया. वहीं कादिर सउदी अरब चला गया. वहां से लौटने के बाद शादी करने का आश्वासन दिया. डेढ़ साल तक इंतजार के बाद भी वह नहीं आया. पीड़िता 5 अप्रैल 2016 को कादिर के घर गयी. घर में उसकी मां अहमती रशीद, पिता अब्दुल रशीद, भाई अकबर रशीद, केशर रशीद ने मारपीट कर घर से भगा दिया. 19 अक्तूबर को महिला समिति के सहयोग से महिला थाना में मामला दर्ज किया. थाना ने कार्रवाई नहीं की. कादिर रशीद के पिता अब्दुल रशीद मामले को रफा-दफा करने की धमकी देता है.

दो पक्षों में मारपीट : चाईबासा. मुफस्सिल थाने में दो पक्षों के बीच मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है. पहले पक्ष अजय लोहार ने देबु लोहार को आरोपी बनाया है. दूसरे पक्ष की ओर से श्याम लोहार ने छह लोग सिकंदर लोहार, बबलू लोहार, प्रदीप लोहार, सूरज लोहार, संतोष लोहार व संजू लोहार आरोपी बनाया है.
मुफस्सिल थाना अंतर्गत मटकमहातु के लोहारबस्ती निवासी अजय लोहार ने दर्ज मामले में बताया है कि आपसी विवाद में 13 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे बस्ती के देवू लोहार ने उसके साथ मारपीट कर घायल दिया है. श्याम लोहार ने बताया कि 13 दिसंबर वह घर पर थे. उसी समय सभी लोग डंडे से लैस होकर आये और उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version