9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काशी साहू कॉलेज को छऊ की पढ़ाई के लिये मिलेंगे 1.5 लाख रुपये

विश्वविद्यालय के इंजीनियर को अब प्रति प्राक्कलन तैयार करने के एवज में मिलेंगे 20 हजार रुपये, पांच हजार की बढ़ोतरी चाईबासा : कोल्हान विवि से अंगीभूत काशी साहू कॉलेज सरायकेला में छऊ नृत्य की पढ़ाई आरंभ होगी. इस पाठ्यक्रम के लिये विश्वविद्यालय कॉलेज को 1.5 लाख रुपये का आवंटन देगा, ताकि नामांकन सुचारू सके. यह […]

विश्वविद्यालय के इंजीनियर को अब प्रति प्राक्कलन तैयार करने के एवज में मिलेंगे 20 हजार रुपये, पांच हजार की बढ़ोतरी

चाईबासा : कोल्हान विवि से अंगीभूत काशी साहू कॉलेज सरायकेला में छऊ नृत्य की पढ़ाई आरंभ होगी. इस पाठ्यक्रम के लिये विश्वविद्यालय कॉलेज को 1.5 लाख रुपये का आवंटन देगा,
ताकि नामांकन सुचारू सके. यह निर्णय बुधवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय फाइनेंस कमेटी की हुई बैठक में लिया गया. वोकेशनल कोर्स होने के बावजूद इसका शुल्क न्यूनतम रखा जायेगा. सामान्य ऑनर्स पेपर की तरह ही छऊ कोर्स का फीस भी निर्धारित होगा. हालांकि इसकी पढ़ाई सेमेस्टर सिस्टम के तहत होगी. विवि के अंतर्गत यह पहला कॉलेज है, जहां छऊ की पढ़ाई होगी.
प्रतिनियुक्त शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन पर विमर्श
बैठक में प्रतिनियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन पर विचार-विमर्श किया गया है. वेतन के अलावा अवागमन भत्ता बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी. टीआरएल विभाग द्वारा आठ पुस्तक तैयार करने का प्रस्ताव पारित किया गया. पुस्तक छापने का पूरा खर्च विवि प्रशासन उठायेगा, लेकिन विभाग को पुस्तक छापने का बजट निर्धारित करना होगा. इसमें हो, संथाली जैसे क्षेत्रीय भाषा की किताबें शामिल हैं. सभी किताबें संबंधित भाषा की लिपि में छापी जायेंगी. विवि में अनुबंध के तहत कार्यरत इंजीनियर को अब प्रति प्राक्कलन 20 हजार दिये जायेंगे. सर्वसम्मति से पांच हजार की बढ़ोतरी की गयी है.
इससे पूर्व 15 हजार रुपये तक भुगतान किया जाता था. बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय सलाहकार मधुसुदन, कुलसचिव डॉ एससी दास, डॉ जीएन साहू, डॉ डीएन महतो, एफओ सुधांशु कुमार व सदस्य उपस्थित थे.
कोल्हान विश्वविद्यालय की द्वितीय पीएचडी प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र सेटर को प्रति पेपर दो हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा उत्तरपुस्तिक जांच करनेवाले शिक्षक को प्रति पेपर 35 रुपये देने का निर्णय लिया गया. मालूम हो कि विवि में कुल 24 विषयों में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा ली गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel