अयस्क तस्करी में चार गिरफ्तार, दो बोलेरो जब्त
बड़बिल : जोड़ा पुलिस ने अयस्क तस्करी मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. मौके से दो बोलेरो जब्त किया गया है. पुलिस ने अविनाश तिवारी, ए दामोदर, मिथुन महाकुड़ और कौशल किशोर सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार चारों बामबारी क्षेत्र से मजदूरों को बोलेरो में लाकर कुमारजोड़ा से मैगनीज अयस्क […]
बड़बिल : जोड़ा पुलिस ने अयस्क तस्करी मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. मौके से दो बोलेरो जब्त किया गया है. पुलिस ने अविनाश तिवारी, ए दामोदर, मिथुन महाकुड़ और कौशल किशोर सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार चारों बामबारी क्षेत्र से मजदूरों को बोलेरो में लाकर कुमारजोड़ा से मैगनीज अयस्क की तस्करी करा रहे थे.