14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने लगायी दौड़ प्रखडों में शिक्षक समागम का आयोजन

शिक्षक समागम के विजेता प्रतिभागी अतिथियों के साथ. चक्रधरपुर : पहली बार आयोजित चक्रधरपुर स्तरीय शिक्षक समागम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख सुश्री नानकी कुजूर, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम व बीईईओ तेजिंदर कौर ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद विभिन्न खेलों में शिक्षकों ने अपनी भागीदारी निभाई. समापन समारोह में एक कुड़माली गीत बजी, […]

शिक्षक समागम के विजेता प्रतिभागी अतिथियों के साथ.

चक्रधरपुर : पहली बार आयोजित चक्रधरपुर स्तरीय शिक्षक समागम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख सुश्री नानकी कुजूर, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम व बीईईओ तेजिंदर कौर ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद विभिन्न खेलों में शिक्षकों ने अपनी भागीदारी निभाई. समापन समारोह में एक कुड़माली गीत बजी, जिस पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं खूब झूमते रहे. शकील अहमद ने मो रफी की एक मधूर गीत पेश किया और क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने एक गीत पेश कर माहौल को खुशनूमा बना दिया. प्रमुख ने इस तरह के आयोजन को हमेशा करते रहने की सलाह दी. मौके पर आरइओ श्रीराम ने शिक्षकों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को देखकर खूब सराहा. मौके पर बीइइओ ने प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं जिला स्तर पर आयोजित समागम में भाग लेने की अपील की.
दी गयी कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी. चक्रधरपुर पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित शिक्षक समागम के दौरान कैशलेस ट्रांजेक्शन की ट्रेनिंग दी गयी. चाईबासा से आये मास्टर ट्रेनर अशोक राम व सहायक ट्रेनर अनिता सोय व सरिता पुरती ने शिक्षकों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी दी. मौके पर आरईओ रामपति राम व बीइइओ तेजिंदर कौर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें