रेलवे पेंशन अदालत में 102 दावों का निष्पादन
चक्रधरपुर : डीआरएम सभागार में गुरुवार को चक्रधरपुर रेलमंडल के तत्वावधान 31 वां पेंशन अदालत लगाया गया. जिसमें 109 दावों को पेश किया गया. इनमें कुल 102 दावों को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. शेष सात दावों का निपटारा अगले 15 दिन में करने का निर्णय लिया गया. अदालत के माध्यम से पेंशन पुनर्निरीक्षण, […]
चक्रधरपुर : डीआरएम सभागार में गुरुवार को चक्रधरपुर रेलमंडल के तत्वावधान 31 वां पेंशन अदालत लगाया गया. जिसमें 109 दावों को पेश किया गया. इनमें कुल 102 दावों को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. शेष सात दावों का निपटारा अगले 15 दिन में करने का निर्णय लिया गया. अदालत के माध्यम से पेंशन पुनर्निरीक्षण, अविवाहित बेटी, विधवा पेंशन, परिवारिक पेंशन और ओएनआर मृत्यु दावा का निष्पादन किया गया.
जबकि 5 परिवारिक पेंशन के मामले में जरुरी कागजात उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्रवाई नहीं हो हो सकी. इस मौके पर वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी डीएन दिग्गी, वरीय मंडल वित्त प्रबंधक विजय नाथ, डीपीओ मणिक शंकर, एडीएफएम एस मजूमदार, कार्मिक कल्याण निरीक्षक चंचल कुमार, पी सुरेश कुमार व पेंशनर एसोसिएशन के मंडल संयुक्त सचिव एसएन घोष, मंडल सचिव गौतम राय, टाटा के दिलीप कुमार सिंह मोदक, अध्यक्ष बासुदेव राव, केआर पाल व एनआर माझी आदि मौजूद थे.