14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक को हटायें,नहीं तो स्कूल में जड़ेंगे ताला

आनंदपुर.प्रधान शिक्षक के खिलाफ हुई ग्रामसभा, कहा मामला: उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोरपोंडा के प्रधानशिक्षक द्वारा छात्राओं से अश्लील बात करने का आनंदपुर : आनंदपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोरपोंडा के प्रधानशिक्षक जॉन डांग द्वारा छात्राओं से अश्लील बात करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को लोरपोंडा स्कूल मैदान में […]

आनंदपुर.प्रधान शिक्षक के खिलाफ हुई ग्रामसभा, कहा

मामला: उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोरपोंडा के प्रधानशिक्षक द्वारा छात्राओं से अश्लील बात करने का
आनंदपुर : आनंदपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोरपोंडा के प्रधानशिक्षक जॉन डांग द्वारा छात्राओं से अश्लील बात करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को लोरपोंडा स्कूल मैदान में स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुखराम कंडुलना की अध्यक्षता में एक ग्रामसभा की गयी. ग्रामसभा में कहा गया कि शिक्षक का चरित्र सार्वजनिक होने पर छात्राओं को शिक्षक द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है. बैठक में अभिभावक व स्कूल प्रबंध समिति ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उपायुक्त के नाम संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन तैयार किया गया. जिसमें शिक्षक जॉन डांग को स्कूल से हटाने की मांग करते हुए कहा गया है
कि आरोपी शिक्षक को नहीं हटाये जाने पर ग्रामीण स्कूल में तालाबंदी कर देंगे. गौरतलब है कि गुरुवार को आयोजित ग्रामसभा की सूचना आरोपी शिक्षक को भी दी गयी थी,बावजूद किसी कार्य का बहाना बनाकर बैठक से अनुपस्थित रहे. बैठक के दौरान प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष सुमित्रा राउतिया,मांगू राउतिया, बुद्धनाथ राउतिया, सुरेश सुरीन, फागन राउतिया, सरस्वती राउतिया,अलीना राउतिया,राजो राउतिया,योगेंद्र सिंह समेत लोरपोंडा के सभी ग्रामीण उपस्थित थे.
बैठक से पूर्व पंचायत की मुखिया सिलविया सुरीन ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोरपोंडा का निरीक्षण किया. निरिक्षण के बाद मुखिया ने बताया कि उक्त विद्यालय में खामियों का अंबार है.171 छात्र-छात्राओं वाले उक्त विद्यालय में विगत दो वर्षों से विद्यालय का शौचालय अधूरा है, मध्याह्न भोजन का मीनू चार्ट को मिटा दिया गया है, छात्रों के मुताबिक अंडा व फल महीने में एक-2 बार ही मिलता है.मध्यान भोजन हो या नाश्ता,छात्रों को सिर्फ दाल-भात ही मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें