खुलेंगे कई नये विभाग, शुरू होंगी नये विषयों की पढ़ाई
कोल्हान विश्वविद्यालय ने तैयार किया प्रस्ताव चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में निकट भविष्य में कई नये कोर्स शुरू करने की योजना है. इसके लिए विवि की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें. […]
कोल्हान विश्वविद्यालय ने तैयार किया प्रस्ताव
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में निकट भविष्य में कई नये कोर्स शुरू करने की योजना है. इसके लिए विवि की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें. पिछले दिनों विश्वविद्यालय में युक्तिकरण को लेकर संपन्न बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. साथ ही प्रस्तावित कोर्स व संबंधित विभागों की सूची तैयार की गयी है.
इसमें स्नातक से लेकर पीजी स्तर तक के कोर्स हैं, जिन्हें शुरू करने पर विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर है. अधिकारियों की मानें, तो प्रस्ताव के तहत कुछ नये विषयों में पढ़ाई शुरू करने की योजना है, ताकि छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में आसानी हो या फिर कोई हुनर सीख कर वे आत्मनिर्भर बन सकें.