लैंपस में धान की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान
जैंतगढ़ : औसत दर्जे की खेती के बाद सरकार द्वारा बोनस सहित 1600 रुपये धान का मूल्य निर्धारण के बाद किसानों में आशा जगी थी, कि उनकी मेहनत रंग लायेगी. अच्छी कीमत मिलने से उनमें खुशहाली आयेगी. लेकिन जैंतगढ़ लैंपस में धान की खरीदारी शुरु नहीं होने से किसान परेशान है. मजबूरन वे एक हजार […]
जैंतगढ़ : औसत दर्जे की खेती के बाद सरकार द्वारा बोनस सहित 1600 रुपये धान का मूल्य निर्धारण के बाद किसानों में आशा जगी थी, कि उनकी मेहनत रंग लायेगी. अच्छी कीमत मिलने से उनमें खुशहाली आयेगी. लेकिन जैंतगढ़ लैंपस में धान की खरीदारी शुरु नहीं होने से किसान परेशान है. मजबूरन वे एक हजार रुपये क्विंटल में बाहर खुले बाजार में धान बेचकर भारी नुकसान उठा रहे हैं. किसान नोटबंदी के बाद घर खर्च चलाने के लिए ओने-पौने दाम में धान बेचने को मजबूर हैं.
जैंतगढ़ लैंपस में धान खरीद शुरू नही होनें से आठ पंचायतों के लगभग दस हजार किसान प्रभावित हुए हैं. इस संबंध में लैंपस सचिव चतुर्भज प्रधान ने कहा लक्ष्य के अनुसार किसानों का निबंधन अंचल कार्यालय में नही हुआ है. आदेश मिलते ही खरीदारी शुरू की जायेगी.
जल्द हो बीमा का भुगतान
मामु संघ पूर्व अंचल अध्यक्ष जमादार लागुरी ने कहा वर्ष 2013, 2014, 2015 की फसल बीमा का भुगतान अब तक नही हुआ है. विभाग किसानों के भावना के साथ खिलवाड़ करती है. आर्थिक तंगी के शिकार किसान आत्महत्या करने और पलायन करने को बाध्य हो रहे हैं.