रोजगार सेवक बरखास्त चार का वेतन रोका गया

कार्य में लापरवाही, बीडीओ ने की कार्रवाई ... बैठक में योजनाओं की जानकारी लेते बीडीओ. सात पंचायत सेवक समेत दो जेई को शोकॉज बीडीओ ने विकास कार्यों की समीक्षा में पायी गड़बड़ी नोवामुंडी : नोवामुंडी बीडीओ कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ अमरेन डांग ने विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान बड़ापासेया में डोभा निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 6:43 AM

कार्य में लापरवाही, बीडीओ ने की कार्रवाई

बैठक में योजनाओं की जानकारी लेते बीडीओ.
सात पंचायत सेवक समेत दो जेई को शोकॉज
बीडीओ ने विकास कार्यों की समीक्षा में पायी गड़बड़ी
नोवामुंडी : नोवामुंडी बीडीओ कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ अमरेन डांग ने विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान बड़ापासेया में डोभा निर्माण की गति काफी धीमी मिली. इस मामले में बीडीओ ने रोजगार सेवक चंद्रशेखर गोप को बरखास्त करने का आदेश दिया. वर्ष 2000 से 2005 तक विधायक निधि से खर्च 26 लाख रुपये का बिल-वाउचर जनसेवक रूप सिंह तामसोय को पेश करने का निर्देश दिया. एनडीआर की प्रगति काफी कमजोर मिली. बीडीओ ने इस
मामले में बीडब्ल्यूओ रवींद्र सिंहदेव का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. दूधबिला पंचायत सेवक को इंदिरा आवास की राशि खर्च नहीं करने के कारण वेतन बंद करने का डीसी ने निर्देश दिया. दीरीबुरु पंचायत सेवक की ओर से गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के कारण बीडीओ ने शोकॉज किया. किरीबुरु पेटेता, पोखरपी के पंचायत सेवक को बीडीओ ने शोकॉज किया. रोजगार सेवक सविता तिरिया की शिकायत पर महुदी पंचायत की मुखिया को बीडीओ ने शोकॉज किया. सविता तिरिया ने मुखिया द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने की शिकायत की थी. डोभा निर्माण का निरीक्षण नहीं करने के कारण बीडीओ ने कनीय अभियंता अजय किस्कू व मनोज पासवान को शोकॉज किया. जेटेया पंचायत के रोजगार सेवक एक दिन के वेतन काटने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ निरंजन मुखी, नरेश मुंडा आदि उपस्थित थे.