आनंदपुर : दंपती हत्याकांड में मामला दर्ज, दो आरोपी गये जेल
खौफजदा बेटा-बहू व बच्चे अब तक नहीं लौटे घर मनोहरपुर/आनंदपुर : आनंदपुर थानांतर्गत रुंघीकोचा पंचायत के पतियार में हुई दंपती हत्याकांड में आनंदपुर पुलिस ने मृतक के सहोदर भाइ रोइदास के फर्द बयान पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. आत्मसमर्पण करने वाले दोनों आरोपी करमसिंह गागराई व सनिका कुंकल के […]
खौफजदा बेटा-बहू व बच्चे अब तक नहीं लौटे घर
मनोहरपुर/आनंदपुर : आनंदपुर थानांतर्गत रुंघीकोचा पंचायत के पतियार में हुई दंपती हत्याकांड में आनंदपुर पुलिस ने मृतक के सहोदर भाइ रोइदास के फर्द बयान पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. आत्मसमर्पण करने वाले दोनों आरोपी करमसिंह गागराई व सनिका कुंकल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. मालूम हो कि सोमवार की रात पतियार के मुंडा टोला निवासी करमसिंह हेंब्रम (50) एवं उसकी पत्नी सुग्गामनी हेंब्रम(45) की हत्या कर दी गयी थी. इधर, घटना से खौफजदा दंपती का बेटा रामाय व उसकी पत्नी, बेटी मांगी हेंब्रम(20), बेटा कार्तिक हेंब्रम(17), बेटा सनिका हेंब्रम(13) बुधवार को भी नहीं लौटे थे. मालूम हो कि घटना के वक्त ये लोग घर में ही थे, किसी तरह जान बचा कर भाग निकले थे.