नीमडीह बनी पश्चिमी सिंहभूम की पहली कैशलेस पंचायत
मुखिया, वार्ड सदस्यों ने नीमडीह को कैशलेस होने का दिया प्रमाण पत्र जिला प्रशासन ने कैशेलस घोषित करने की सरकार से की अनुशंसा चाईबासा : सदर चाईबासा प्रखंड की नीमडीह पंचायत पश्चिमी सिंहभूम जिले की पहली कैशलेस पंचायत घोषित हुई है. नीमडीह पंचायत की मुखिया और वार्ड सदस्यों ने नीमडीह पंचायत को कैशलेस होने का […]
मुखिया, वार्ड सदस्यों ने नीमडीह को कैशलेस होने का दिया प्रमाण पत्र
जिला प्रशासन ने कैशेलस घोषित करने की सरकार से की अनुशंसा
चाईबासा : सदर चाईबासा प्रखंड की नीमडीह पंचायत पश्चिमी सिंहभूम जिले की पहली कैशलेस पंचायत घोषित हुई है. नीमडीह पंचायत की मुखिया और वार्ड सदस्यों ने नीमडीह पंचायत को कैशलेस होने का प्रमाण पत्र जारी किया है. मुखिया व वार्ड सदस्यों की ओर से दिये गये प्रमाण पत्र के आधार पर जिला प्रशासन ने नीमडीह पंचायत को कैशलेस घोषित करने की अनुशंसा सरकार से की है.
ऐसे कैशलेस बनी पंचायत
जिला प्रशासन ने पंचायत की कुल घरों व आबादी का सर्वे कराया
बैंक खाते, एटीएम, बैंक खाते का मोबाइल से लिंक होने की जानकारी ली गयी
प्रेरक व अन्य ने मिलकर सर्वे का काम किया
सर्वे में नीमडीह के बारे में ये जानकारी आयी सामने
कुल आबादी 9600
कुल घर 1044
160 परिवार के पास बैंक खाता नहीं था
बिना खाता वाले 160 के अलावा 120 परिवार के पास एटीएम नहीं था
कुल 280 परिवार के पास एटीएम कार्ड नहीं था
केवल 25 से 30 परिवार में ही एंड्रॉयड फोन था
30 में से अधिकांश के एंड्रॉयड मोबाइल में इंटरनेट नहीं था
कैशलेस बनाने में जिला प्रशासन ने की ये पहल
जिनका बैंक अकाउंट नहीं था, उनका बैंक खाता खुलवाया गया
जिनके पास एटीएम कार्ड नहीं था, उनको बैंक से एटीएम कार्ड दिलवाया
बैंक खाता के साथ मोबाइल नंबर को अटैच कराया गया
जनधन खाताधारियों को बैंक जाकर रुपे कार्ड लेने को कहा गया
मुखिया व वार्ड सदस्यों ने नीमडीह को कैशेलस पंचायत होने का प्रमाण पत्र दिया है. जिला प्रशासन ने सरकार के पास नीमडीह को कैशलेस पंचायत करने की अनुशंसा की है. नीमडीह में बराबर कैशलेस को लेकर प्रशिक्षण दिया जाता रहेगा.
नमन प्रियेश लकड़ा, प्रशिक्षु आइएएस
मुखिया समेत 12 वार्ड सदस्यों ने दिया है प्रमाण पत्र : मुखिया सुमित्रा देवगम, उप मुखिया अमित यादव, वार्ड सदस्य उज्ज्वल रक्षित, बिट्टु मुंडा, सुमित्रा देवगम, सुमित्रा देवगम, अफसाना देवगम, सवीता कुमारी, सीमा देवी, अर्जुन पान, एलिस सुंडी, जय सामंत ने कैशलेस का प्रमाण पत्र दिया है.