डोभा व इंदिरा आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश

सोनुवा में डीडीसी ने बीडीओ व कर्मचारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक की सोनुवा : बुधवार को सोनुवा प्रखंड कार्यालय में मनरेगा के तहत डोभा समेत इंदिरा आवास व आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक डीडीसी सीपी कश्यप ने की. सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के बीडीओ व कर्मचारियों संग अलग-अलग बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:53 AM

सोनुवा में डीडीसी ने बीडीओ व कर्मचारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक की

सोनुवा : बुधवार को सोनुवा प्रखंड कार्यालय में मनरेगा के तहत डोभा समेत इंदिरा आवास व आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक डीडीसी सीपी कश्यप ने की. सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के बीडीओ व कर्मचारियों संग अलग-अलग बैठक करते हुए डीडीसी ने डोभा निर्माण कार्य को लेकर लक्ष्य दिया गया. साथ ही लक्ष्य पूरा होने तक बीडीओ समेत सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने का निर्देश दिया. डीडीसी श्री कश्यप ने चेतावनी देते हुए कहा कि काम लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बैठक के दौरान गुदड़ी के कमरोडा पंचायत में डोभा निर्माण कार्य संतोषजनक नहीं होने पर पंचायत सेवक राजेंद्र केराई व रोजगार सेवक गंगाधर गोप को फटकार लगायी. डीडीसी ने रविवार तक गुदड़ी में 115 व सोनुवा में 569 नये डोभा का निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य दिया. इंदिरा आवास योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवास निर्माण में तेजी लाने की बात कही. मौके पर पीएमआरडीएफ विवेक सिंह गेरवाल ने भी कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिये. बैठक में सोनुवा बीडीओ प्रवेश कुमार साव, गुदड़ी बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, प्रदान संस्था के सुभोजित घोष, नंद किशोर, रवि गुप्ता, बीपीओ शितल सिंकु समेत काफी संख्या में दोनों प्रखंड के मुखिया, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक व मेट उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version