जिले में 2017 को लागू होगी नौ जलापूर्ति योजना
चाईबासा : पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा वर्ष 2017 में जलापूर्ति की कुल नौ योजनाएं शुरू करेगा. इनमें मझगांव ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का पुनर्गठन किया जायेगा. इसका डीपीआर तैयार हो चुका है. वहीं जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत जैंतगढ़ ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के पुनर्गठन को डीपीआर तैयार किया जा रहा है. जगन्नाथपुर प्रखंड के करंजिया […]
चाईबासा : पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा वर्ष 2017 में जलापूर्ति की कुल नौ योजनाएं शुरू करेगा. इनमें मझगांव ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का पुनर्गठन किया जायेगा. इसका डीपीआर तैयार हो चुका है. वहीं जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत जैंतगढ़ ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के पुनर्गठन को डीपीआर तैयार किया जा रहा है.
जगन्नाथपुर प्रखंड के करंजिया में स्थित बंद रूंगटा माइंस पिट महाराजा माइंस से करंजिया, विनसाई टोला, डेवरासाइ व हाटगम्हरिया प्रखंड के कुइडा व हाटगम्हरिया बाजार में पाइप जलापूर्ति योजना का निर्माण में एजेंसी ने क्षेत्र निरीक्षण किया है. तांतनगर प्रखंड अंतर्गत सेरेंगबिल, मुरडीह व समीपवर्ती ग्रामों में जलापूर्ति योजना शुरू होगी. इसके लिए पीएफआर सीडीओ में समर्पित किया गया है. मंझारी प्रखंड अंतर्गत जलधर व समीपवर्ती ग्राम में जलापूर्ति योजना के लिए पीएफआर सीडीओ में समर्पित किया गया है.