आधी रात को गिरिजाघरों में हुई प्रार्थना सभा
गुवा : गुवा के जीइएल चर्च गुवा साई, सीएन चर्च गुवा साई, रेलवे मार्केट रोमन कैथलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्म के साथ प्रार्थना की गयी. सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गयी. ईसाई समुदाय के लोगों ने मांदर की थाप पर नृत्य किया. गुवा के रेलवे मार्केट रोमन कैथलिक चर्च में 25 दिसंबर […]
गुवा : गुवा के जीइएल चर्च गुवा साई, सीएन चर्च गुवा साई, रेलवे मार्केट रोमन कैथलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्म के साथ प्रार्थना की गयी. सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी गयी. ईसाई समुदाय के लोगों ने मांदर की थाप पर नृत्य किया. गुवा के रेलवे मार्केट रोमन कैथलिक चर्च में 25 दिसंबर सुबह 6 बजे को चर्च में प्रार्थना होगी. जीईएल चर्च में 8 बजे प्रार्थना होगी. फादर विजय तामगड़िया ने समुदाय बच्चों को प्रभु यीशु के जन्म पर शुभकामनाएं दी.