मामले की उच्च स्तरीय जांच हो : मुखिया
चाईबासा: मुखिया दयमंती लागुरी ने कहा कि घटिया निर्माण के कारण टंकी से पानी चूता है. शॉकपीट नहीं बनाया गया है. प्राक्कलित राशि का उल्लेख सूचनापट्ट पर नहीं है. पूरे प्रकरण की उच्च-स्तरीय जांच होनी चाहिए. वित्तीय वर्ष 2016-17 की पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से बनाया गया. गागासाई सोलर चालित लघु ग्रामीण जलापूर्ति […]
चाईबासा: मुखिया दयमंती लागुरी ने कहा कि घटिया निर्माण के कारण टंकी से पानी चूता है. शॉकपीट नहीं बनाया गया है. प्राक्कलित राशि का उल्लेख सूचनापट्ट पर नहीं है. पूरे प्रकरण की उच्च-स्तरीय जांच होनी चाहिए. वित्तीय वर्ष 2016-17 की पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से बनाया गया. गागासाई सोलर चालित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना भी आठ साल पूर्व गाड़े गये पुराने चापाकल में मोटर पंपिंग मशीन लगायी गयी है. फिलहाल पानी पर्याप्त मात्रा में ग्रामीणों को मिल रहा है. शॉकपीट नहीं बनाया गया है. चार हजार लीटर की टंकी बनायी गयी है.