चक्रधरपुर ख्रीस्त राजा चर्च में प्रार्थना करते फादर जॉनी पीडी
मोमबत्ती जला कर मन्नत मागते मसीही समाज लोग. केरॉल व क्रिसमस की गीतों से गूंजे आनंदपुर व मनोहरपुर के गिरिजाघर मनोहरपुर/आनंदपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में क्रिसमस का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया गया. दोनों प्रखंड के विभिन्न गिरजाघरों में शनिवार की आधी रात से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शुरू कर दिया गया. […]
मोमबत्ती जला कर मन्नत मागते मसीही समाज लोग.
केरॉल व क्रिसमस की गीतों से गूंजे आनंदपुर व मनोहरपुर के गिरिजाघर
मनोहरपुर/आनंदपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में क्रिसमस का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया गया. दोनों प्रखंड के विभिन्न गिरजाघरों में शनिवार की आधी रात से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शुरू कर दिया गया. मनोहरपुर के संत अगस्तीन चर्च,सीएनआई चर्च,आनंदपुर के संत जोसेफ चच,चारबंदिया के रोमन कैथोलिक चर्च समेत विभिन्न चर्चो में प्रभु यीशु व माता मरियम के लिये विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया.मनोहरपुर के चर्चो में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं को आगमन शुरू हो गया था
.
धार्मिक अनुष्ठान के तहत परमपिता परमेश्वर की अराधना, भजन, गीत, संगीत, प्रभु भोज, अर्पण, दान, सुसामाचार पाठ इत्यादि का आयोजन किया गया. मनोहरपुर के संत अगस्तीन चर्च में सभी अनुष्ठान पादरी मनोहर किंबो,उपदेशक पादरी अजित होरो द्वारा किया गया.पादरियों ने प्रभु की महिमा से लोगों को अवगत कराते हुए बताया कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म लोगों की सेवा, मानवता की रक्षा के लिये हुआ था. वे ही हमारे उद्धारकर्ता हैं.उन्होंने प्रेम का महत्व बताया.
प्राणियों से आपस में प्रेम करना सिखाया. प्रभु के संदेश की तरह हमें अपने जीवन को भी लोगों की सेवा में लगाना चाहिए. विश्व के निर्माण में नारी की भूमिका को बताते हुये कहा कि प्रभु ने इसके लिये नारी को चुना व उनकी महत्ता को बताया.मौके पर काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे. मध्य रात्रि 12 बजे के बाद से शुरू हुए क्रिसमस की खुशियां दूसरे दिन रविवार को देर रात तक जारी रही. मौके पर जमकर आतिशबाजी, शुभकामना, मिठाई, केक, पकवान इत्यादी खाने-खिलाने का दौर चलता रहा.