वैन के धक्के से बालक घायल, गंभीर
हाटगम्हरिया बाजार में सोमवार की सुबह हुई घटना छोटे भाई के साथ पैदल नानी के घर जा रहा था हाटगम्हरिया केंद्र से सदर अस्पताल में भेजा गया चाईबासा : हाटगम्हरिया बाजार में सोमवार की सुबह आठ बजे पिकअप वैन के धक्के से देवेन देवगम (8) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार देवेन […]
हाटगम्हरिया बाजार में सोमवार की सुबह हुई घटना
छोटे भाई के साथ पैदल नानी के घर जा रहा था
हाटगम्हरिया केंद्र से सदर अस्पताल में भेजा गया
चाईबासा : हाटगम्हरिया बाजार में सोमवार की सुबह आठ बजे पिकअप वैन के धक्के से देवेन देवगम (8) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार देवेन देवगम अपने छोटे भाई रोहित देवगम के साथ पैदल अपनी नानी के घर हाटगम्हरिया जा रहा था. घटना में उसके दोनों पैर, सिर व हाथ में चोट लगी है. उसे स्वास्थ्य केंद्र हाटगम्हरिया लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि गाड़ी जब्त कर लिया गया है. गाड़ी मालिक रामनाथ खंडाइत ने बताया कि गाड़ी पंकज सिंकु चला रहा था.