सोनुवा के आरीपीढ़ी जंगल में मुठभेड़
बच निकले पीएलएफआइ नक्सली चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल अंर्तगत पोड़ाहाट के आरीपीढ़ी (सोनुवा) जंगल में रविवार की शाम करीब पांच बजे सर्च अभियान के दौरान पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से करीब 15 राउंड गोलियां चलीं. अभियान एसपी मनीष रमन के नेतृत्व में अहले सुबह करीब पांच बजे सीआरपीएफ […]
बच निकले पीएलएफआइ नक्सली
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल अंर्तगत पोड़ाहाट के आरीपीढ़ी (सोनुवा) जंगल में रविवार की शाम करीब पांच बजे सर्च अभियान के दौरान पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से करीब 15 राउंड गोलियां चलीं. अभियान एसपी मनीष रमन के नेतृत्व में अहले सुबह करीब पांच बजे सीआरपीएफ 60 बटालियन व जगुआर पुलिस आरीपीढ़ी जंगल पहुंची. पुलिस आरीपीढ़ी जंगल की घेराबंदी कर रहे थे कि पीएलएफआइ नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर गोलीबारी करते हुए फरार हो गये. बताया जा रहा है कि पीएलएफआइ के करीब दो दर्जन सदस्य उक्त स्थान पर मौजूद थे. अभियान एसपी ने बताया कि जंगल में नक्सलियों का जत्था होने की सूचना मिली थी. एसपी अनिस गुप्ता ने कहा कि जंगल में नक्सलियों की होने की सूचना मिलने पर कार्रवाई शुरू की गयी है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी रहेगा.