गिरफ्तार नक्सलियों को भेजा गया जेल
चाईबासा : सोनुवा बाजार से गिरफ्तार नक्सली रिंकी मरियम सोरेन (21) व संतोष गुंजु उर्फ उज्जवल उर्फ सोहर (18) को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जमानत न मिलने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस बीच नक्सलियों की आयोजित होने वाली बैठक में […]
चाईबासा : सोनुवा बाजार से गिरफ्तार नक्सली रिंकी मरियम सोरेन (21) व संतोष गुंजु उर्फ उज्जवल उर्फ सोहर (18) को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जमानत न मिलने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस बीच नक्सलियों की आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए बोकारो के नवाडीह निवासी संतोष तथा हजारीबाग जिले के विणुगढ़ थाना अंतर्गत खिजुरबेडा निवासी रिंकी बुधवार को सोनुवा पहुंचे थे. किसी तरह इसकी गुप्त जानकारी पुलिस को पुलिस को हुई थी. काफी समय तक दोनों की हरकतों पर नजर रखने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.
उनके पास से नक्सलियों के बैठक में शामिल होने के लिये आया पत्र, तीन नक्सली किताब, 2590 रुपया नगद तथा एक धड़ी बरामद हुई है. गिरफ्तार संतोष आठवीं कक्षा में पढ़ता है. रिंकी से संपर्क में आने के बाद वह भी संगठन जुड़ गया था. कहा जा रहा है कि संगठन में लोगों को शामिल करने के लिये दोनों को लगाया गया था. बरहाल पुलिस इन्हें रिमांड में लेकर विस्तार से पूछताछ करने का मन बना रही है.