बैंक से रुपये निकाल कर दूसरे की डिक्की में डाला, परेशान
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के नलिता गांव निवासी प्रेम सिंह डांगिल बैंक से 24 हजार रुपये निकाल कर भूलवश दूसरे व्यक्ति के वाहन की डिक्की में डाल दिया. इसके बाद वे अपना वाहन प्लेजर स्कूटी (जेएच06ई-5675) को लेकर घर आ गये. घर आने पर अपने वाहन का डिक्की देखा तो रुपये नहीं थे. पीड़ित श्री […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के नलिता गांव निवासी प्रेम सिंह डांगिल बैंक से 24 हजार रुपये निकाल कर भूलवश दूसरे व्यक्ति के वाहन की डिक्की में डाल दिया. इसके बाद वे अपना वाहन प्लेजर स्कूटी (जेएच06ई-5675) को लेकर घर आ गये. घर आने पर अपने वाहन का डिक्की देखा तो रुपये नहीं थे. पीड़ित श्री डांगिल ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक से वे 24 हजार रूपये निकाल कर अपने प्लेजर स्कूटी से महेंद्र सिंह पेट्रोल पंप के समीप स्थित एटीएम से रुपये निकालने आये.
एटीएम की कतार में लग गये. एटीएम में कतार लंबा होने के कारण हाथ में 24 हजार रुपये से भरा बैग वे अपनी स्कूटर की डिक्की में रखने आया. उसके वाहन के सामने एक उसी रंग का प्लेजर स्कूटी खड़ा था. वह गलती से दूसरे व्यक्ति के स्कूटी की डिक्की में 24 हजार रुपये डाल कर एटीएम की कतार में लग गया. एटीएम से वह चार हजार रुपये निकाल कर घर आया तो देखा कि उसके वाहन की डिक्की में रुपये नहीं थे. अन्य व्यक्ति के प्लेजर वाहन की डिक्की इसकी चाबी से खूल गया था. पीड़ित श्री डांगिल घंटों उक्त स्कूटी मालिक को खोजते रहे, लेकिन स्कूटी वाला व्यक्ति नहीं मिला.