आंख के सामने मां की हत्या और पिता को काट डाला

आनंदपुर : आनंदपुर थाना क्षेत्र के पतिहार गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में चश्मदीद सामने आने के बाद पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.19 दिसंबर को पतिहार के अधेड़ दंपति करमसिंह हेंब्रोम एवं उसकी पत्नी सुग्गामुनि हेम्ब्रोम की हत्या के आरोप में आत्म समर्पण करने वाले आरोपी करमसिंह गागराई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 6:04 AM

आनंदपुर : आनंदपुर थाना क्षेत्र के पतिहार गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में चश्मदीद सामने आने के बाद पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.19 दिसंबर को पतिहार के अधेड़ दंपति करमसिंह हेंब्रोम एवं उसकी पत्नी सुग्गामुनि हेम्ब्रोम की हत्या के आरोप में आत्म समर्पण करने वाले आरोपी करमसिंह गागराई, सनिका कुंकल को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. मृतक दंपति की बेटी व घटना के चश्मदीद मागी हेम्ब्रोम के सामने आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को डिबु भेंगरा,करमसिंह हेम्ब्रोम एवं मधुसूदन कुंकल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हत्या की चश्मदीद मृतक की बेटी मागी हेंब्रोम ने पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर की शाम अपनी मां, पिता को खाना दे रही थी. उस समय पांचों हत्यारोपी करमसिंह के घर पहुंचे जहां सर्वप्रथम मां सुग्गामुनि की हत्या चाकू से गोदकर कर दी. यह देख पिता करमसिंह भी घर से टांगी निकालकर उनपर हमला कर दिया. पांचों हमलावरों ने करमसिंह से टांगी छीन ली,और उसे मारने लगे तब मागी अपने पिता के साथ भागने लगी. हमलावरों ने कुछ दूरी पर करमसिंह को पकड़ लिया और टांगी से मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद करमसिंह के तीन बेटे और बेटी मागी डर से अपने मौसी के घर चले गये जो की गोइलकेरा थाना क्षेत्र में है.हत्या के बाद दो आरोपी करमसिंह गागराई और सनिका कुंकल ने आनंदपूर थाना में आत्म समर्पण कर दिया था.
पुलिस डाकुवा एवं ग्राम प्रधान की सूचना पर कार्यवाही में जुट गयी थी. मृतक की बेटी के बयान पर पुलिस ने छापामारी कर फरार चल रहे तीन अभियुक्त मधुसूदन कुंकल,डिबु भेंगरा एवं करमसिंह हेम्ब्रोम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने मधुसूदन की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किये गए चाकू खेतों से बरामद कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version