11 पंचायतों के पंचायत व रोजगार सेवक को शोकॉज

कार्य में लापरवाही करने के आरोप में हुई कार्रवाई नोवामुंडी : प्रखंड कार्यालय मे बीपीओ निरंजन मुखी की अध्यक्षता में विकास योजनाअों पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें 11 पंचायतों के पंचायत सेवक और रोजगार सेवकों को शो-कॉज किया गया. मनरेगा मजदूरों को 100 दिन कार्य देने में विफल रहने के आरोप में बीपीओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 6:06 AM

कार्य में लापरवाही करने के आरोप में हुई कार्रवाई

नोवामुंडी : प्रखंड कार्यालय मे बीपीओ निरंजन मुखी की अध्यक्षता में विकास योजनाअों पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें 11 पंचायतों के पंचायत सेवक और रोजगार सेवकों को शो-कॉज किया गया.
मनरेगा मजदूरों को 100 दिन कार्य देने में विफल रहने के आरोप में बीपीओ ने उक्त कार्रवाई की है. बैठक से अनुपस्थित रहने वाले दो पंचायतों के पंचायत व रोजगार सेवकों को भी शो-कॉज किया गया. इनमें दुधबिला व कोटगढ़ के पंचायत व रोजगार सेवक को शो-कॉज किया गया है.
कृषि योजनाअों के अनुश्रवण का निर्देश : जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम ने बीडीओ काे पत्र लिखकर कृषि योजनाओं का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है. इस संबंध मे प्रभारी बीएओ सुबोध कुमार प्रमाणिक ने बताया कि एटीएम व बीटीएम के नहीं रहने की वजह से समीक्षा नहीं हो पा रही है.
अच्छे काम पर प्रशंसा
बैठक मे ंनोवामुंडी प्रखंड के चार पंचायत कोटगढ़, दुधबिला, जेटेया व पोखरपी पंचायत के पंसेवक व रोजगार सेवकों के कार्यों की प्रशंसा की गयी. इन पंचाचतों मे प्रत्येक माह 100 मजदूर काम करते हैं. बैठक मे जेई अजय किस्कू, मनोज पासवान,बीएओ सुबोध प्रमाणिक समेत पंसेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version