ट्रेन से कटकर मौत
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-लोटापहाड़ अप रेल लाइन किमी संख्या 316/11-15 के बीच ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति (50) की मौत हो गयी. यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है. मालगाड़ी के चालकों ने चक्रधरपुर के डीपूटी एसएस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस टीम ने शव को पटरी से हटा लिया है. देर शाम […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-लोटापहाड़ अप रेल लाइन किमी संख्या 316/11-15 के बीच ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति (50) की मौत हो गयी. यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है. मालगाड़ी के चालकों ने चक्रधरपुर के डीपूटी एसएस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस टीम ने शव को पटरी से हटा लिया है. देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी.