खराब प्रदर्शन वाले सरकारी वकीलों पर गिरेगी गाज
सांसद गिलुवा के नेतृत्व में चाईबासा बार के अधिवक्ता सीएम से मिले सरकारी वकीलों के केसों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग करेगी सरकार सरकारी वकीलों को मोटिवेट करने के लिए आयोजित होगी कार्यशाला सीएम ने अधिवक्ताओं से कहा- गरीबों के लिए नि:शुल्क लड़ें केस बाबा मंदिर के सामने पड़ी खाली जमीन में एडवोकेट क्लब बनाने की रखी […]
सांसद गिलुवा के नेतृत्व में चाईबासा बार के अधिवक्ता सीएम से मिले
सरकारी वकीलों के केसों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग करेगी सरकार
सरकारी वकीलों को मोटिवेट करने के लिए आयोजित होगी कार्यशाला
सीएम ने अधिवक्ताओं से कहा- गरीबों के लिए नि:शुल्क लड़ें केस
बाबा मंदिर के सामने पड़ी खाली जमीन में एडवोकेट क्लब बनाने की रखी मांग
चाईबासा : सूबे के सीएम रघुवर दास ने कहा गरीबों को न्याय दिलाने में विफल साबित हो रहे सरकारी वकीलों को राज्य सरकार मोटिवेट करेगी. उनके लिए कार्यशाला की जायेगी. सरकारी वकीलों के कार्यों की सरकार मॉनीटर करेगी. इसके लिये पोर्टल बनाया जायेगा. सरकारी वकीलों के केसों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जायेगी. खराब परफॉर्मेंस वाले सरकारी वकीलों को हटाया जायेगा. यह व्यवस्था जल्द राज्यभर में लागू की जायेगी.
मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर सांसद लक्ष्मण गिलुवा के नेतृत्व में चाईबासा बार के अधिवक्ताओं ने रांची में सीएम से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने उक्त बातें कहीं. सीएम ने इसके लिए अपने सचिव सुनील कुमार वर्णवाल को निर्देश जारी किया. सीएम ने जिला बार के सदस्यों को कहा कि वे केवल अपने बारे में न सोचे, गरीबों की चिंता करते हुए उनके लिए नि:शुल्क केस लड़ें.
चाईबासा बार का नया भवन बनेगा : सीएम ने चाईबासा बार की मांग पर विचार करते हुए चाईबासा के पुराने बार भवन की जगह नया भवन बनाने को मंजूरी दी है. उन्होंने भवन निर्माण विभाग के सचिव को बुलाकर इसके लिये तत्काल प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया था. जमशेदपुर कोर्ट में हुई घटना के बाद न्यायालय परिसर में किसी तरह के कार्य से पूर्व हाई कोर्ट की मंजूरी के कानून को ध्यान में रखते हुये इसके लिये मंजूरी लेने का उन्होंने निर्देश दिया. वहीं बाबा मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन पर एडवोकेट क्लब बनाने की मांग पर सीएम ने विचार करने का आश्वासन दिया. मौके पर बार के सचिव रामेश्वर पासवान, ताज खान, बसंत केशरी, अजय मित्र, अजित कुमार तिरिया, आशीष कुमार सिन्हा, पूर्ण चंद्र प्रधान, सचिन भाटी,सुनील छावडा,विनय कालुण्डिया, हरीश सांडिल, विक्रम मुंडा, पूर्ण चंद्र प्रधान, इंद्रमणि गोप आदि उपस्थित थे.