एटीएम नंबर पूछ महिला के खाते से 800 उड़ाये
साइबर क्राइम के शिकार दंपती. चाईबासा : तांतनगर प्रखंड के खेड़ियाटांगर निवासी भारती देवी को फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बता 800 रुपये की ठगी कर ली गयी. मंगलवार को भारती अपने पति सहदेव कुम्हार के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा की चाईबासा शाखा पहुंची. शाखा प्रबंधक को घटना की जानकारी दी. शाखा प्रबंधक ने […]
साइबर क्राइम के शिकार दंपती.
चाईबासा : तांतनगर प्रखंड के खेड़ियाटांगर निवासी भारती देवी को फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बता 800 रुपये की ठगी कर ली गयी. मंगलवार को भारती अपने पति सहदेव कुम्हार के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा की चाईबासा शाखा पहुंची. शाखा प्रबंधक को घटना की जानकारी दी. शाखा प्रबंधक ने नया एटीएम कार्ड लेने की सलाह दी. पीड़िता ने बताया कि दूर व गरीबी के कारण वह शिकायत करने नहीं आ पा रही थी. 17 दिसंबर 2016 की सुबह 11 बजे मोबाइल नंबर 9934155057 व 9852329820 से फोन आया. उसने बताया कि मैं एटीएम कंपनी से बोल रहा हूं.
आपका एटीएम कार्ड बंद हो गया है. एटीएम कार्ड चालू करना चाहते हैं, तो पिन नंबर बताओ. उन्होंने एटीएम का गुप्त नंबर बता दिया. कुछ देर बाद मोबाइल में 800 रुपये निकासी का मैसेज आ गया. दूसरे दिन उक्त नंबर से फोन कर व्यक्ति ने बोला में आपका एटीएम चालू हो गया है, पैसा जमा कर सकते हैं. पीड़िता ने बताया कि बचत करने के लिए उसने बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोला है. वह घर में पुराने कपड़े सिलाई व मजदूरी कर बैंक में एक हजार रुपये जमा किया था. अब खाता में मात्र 200 रुपये बचे हैं.