चलते डंपर में फंसा विद्युत प्रवाहित तार, अफरा-तफरी

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना रोड पर विद्युत प्रवाहित तार से एक डंपर फंस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. घटना में तीन स्थानों पर तार टूट कर गिर गये. इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी. जानकारी के मुताबिक साउथ इस्ट ठेका कंपनी के सड़क निर्माण कार्य में लगा डंपर (जेएच05एवाई-0541) सोनुवा की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 6:30 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर थाना रोड पर विद्युत प्रवाहित तार से एक डंपर फंस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. घटना में तीन स्थानों पर तार टूट कर गिर गये. इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी. जानकारी के मुताबिक साउथ इस्ट ठेका कंपनी के सड़क निर्माण कार्य में लगा डंपर (जेएच05एवाई-0541) सोनुवा की ओर जा रहा था. इस क्रम में थाना रोड पर बिजली तार डंपर में फंस गया. विद्युत प्रवाहित तार सटते ही चिंगारी निकलने लगी. इसे देख आसपास अफरा-तफरी मच गयी.

इस दौरान डंपर चालक ने तुरंत वाहन रोक दिया और बाहर निकल गया. इसके बाद डंडे से तार से हटाया. करीब 15 मिनट तक थाना रोड पर भीड़ लगी रही. इस दौरान विभाग को सूचित कर बिजली काट दी गयी. चालक ने बताया कि सोनुवा रोड काफी संकीर्ण है. सामने से बड़ा वाहन आ रहा था. सड़क से नीचे उतार कर डंपर को पार कराने के क्रम में उक्त हादसा हो गया. इधर, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने टूटे तारों को जोड़ कर बिजली बहाल कर दी है.

Next Article

Exit mobile version