जैंतगढ़ : वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत
चंपुआ/जैंतगढ़ : चंपुआ- क्योंझर एनएच 215 पर बुधवार की सुबह पांच बजे झुंपुरा थाना के समीप वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गयी. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिलांतर्गत गल्हरी गांव निवासी 45 वर्षीय शेख मोइनुल हक झुंपुरा में रहकर पावरोटी बेचता था. वह बुधवार को साइकिल से पावरोटी बेचने निकला था. इसी […]
चंपुआ/जैंतगढ़ : चंपुआ- क्योंझर एनएच 215 पर बुधवार की सुबह पांच बजे झुंपुरा थाना के समीप वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गयी. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिलांतर्गत गल्हरी गांव निवासी 45 वर्षीय शेख मोइनुल हक झुंपुरा में रहकर पावरोटी बेचता था. वह बुधवार को साइकिल से पावरोटी बेचने निकला था. इसी क्रम अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना पाकर झुंपुरा थाना प्रभारी अर्चना माली घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए चंपुआ अनुमंडल अस्पताल भेजा है.