छात्र बने कैशलेस, दूसरों को भी करें प्रेरित : प्राचार्य

चक्रधरपुर : शनिवार को एनएसएस व नगर पर्षद के तत्वावधान में जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के बीएड हॉल में कैशलेस ट्रांजेक्शन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कहा कि कैशलेस अभियान को सफल बनाने में छात्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 4:17 AM

चक्रधरपुर : शनिवार को एनएसएस व नगर पर्षद के तत्वावधान में जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के बीएड हॉल में कैशलेस ट्रांजेक्शन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कहा कि कैशलेस अभियान को सफल बनाने में छात्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

इसके मद्देनजर छात्रों को कैशलेस लेन-देन की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने छात्रों को कैशलेस बनने एवं दूसरों को भी कैशलेस बनने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो आदित्य कुमार ने कैशलेस ट्रांजेक्शन की आवश्यकता एवं सावधानियाें पर विस्तृत जानकारी दी.

प्रो एके त्रिपाठी ने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने, चुनौतियों एवं मोबाइल बैंकिंग, यूएसएसडी से भुगतान तथा आधार इनेबल भुगतान प्रणाली के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार, डॉ श्रीनिवास कुमार, डॉ पी सिओल, प्रो चक्रपाणी शर्मा, प्रो उमाशंकर सिंह, मनसा महतो, केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक समेत नगर पर्षद के कर्मचारी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version