सरना धर्म में न लौटने वाले परिवार का बहिष्कार

जगन्नाथपुर : जेटिया थाना क्षेत्र के आइकुटी निवासी बामिया तिरिया के फिर से सरना धर्म में लौटने से मना करने पर उसके परिवार को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ेगा. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के आह्वान पर इसे लेकर शुक्रवार को गांव में मुंडा सागर तिरिया की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा की गयी.जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 4:19 AM

जगन्नाथपुर : जेटिया थाना क्षेत्र के आइकुटी निवासी बामिया तिरिया के फिर से सरना धर्म में लौटने से मना करने पर उसके परिवार को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ेगा. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के आह्वान पर इसे लेकर शुक्रवार को गांव में मुंडा सागर तिरिया की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा की गयी.जिसमें धर्म परिवर्तन करने वाले गांव के छह परिवार के सदस्यों को बुलाया गया. गांव के पांच परिवार सरना धर्म में लौटने को तैयार हो गये.

लेकिन बामिया तिरिया के परिवार ने सरना धर्म में लौटने से मना कर दिया. इस पर ग्रामसभा ने उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने फरमान सुनाया. सरकारी सुविधा को छोड़कर हो समुदाय के सभी सुविधाओं से उन्हें वंचित रखा जायेगा. पूरे परिवार पर हो संपदाओं, संस्कारों, त्योहारों, रीति-रिवाजों, आरक्षणों, हो समुदाय जमीन पर आवागमन, मवेशी चराने,

आपसी लेन-देन आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मौके पर युवा महासभा के जगन्नाथपुर अनुमंडल अध्यक्ष मंजीत कोड़ा, युवा महासभा के जिलाध्यक्ष श्री गब्बरसिंह हेम्ब्रम, केंद्रीय महासचिव सोमा कोड़ा, शेरसिंह बिरूवा, बलराम लागुरी, नरकांत कोड़ा, विरेन्द्र बलमुचु, समुयल लागुरी आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

धर्मप्रचारक व उसके साथी को पीट कर खदेड़ा गया. धर्मांतरण के खिलाफ आयोजित ग्राम सभा में धर्म प्रचारक सोमा हेम्ब्रम व उसके साथी अाशीष मुंडा, मित्रभानु दास, प्रताप लोहार, जामदार केराई, भीमसेन तुबिड़ को भी बुलाया गया था. जहां धर्मांतरण चलाने को लेकर उन्हें जमकर खरीखोटी सुनायी गयी. ग्रामीणों ने उनके साथ हाथापाई भी की. साथ ही गांव में दुबारा नहीं आने चेतावनी देते हुए ग्रामीणों ने उन्हें ग्राम सभा से खदेड़ते हुए गांव से बाहर तक छोड़ कर आये.
आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सदस्यों के खिलाफ शिकायत
ग्राम सभा में बुलाकर फजीहत करने के साथ-साथ हाथापाई करने तथा गांव में न घुसने की चेतावनी देने के मामले में धर्म प्रचारक व उनके साथियों ने जेटिया थाने में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सदस्यों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस ने उनकी शिकायत को ग्रहण कर लिया है. हालांकि इस संबंध में खबर लिखे जाने तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच करने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version