गरीबों का घर उजाड़ने नहीं देंगे : झामुमो

बंगलाटांड: झुग्गी व झोपड़ी निवासियों ने नगरपालिका के आदेश का किया विरोध चक्रधरपुर : बंगलाटांड स्थित मारवाड़ी श्मशान घाट के झुग्गी व झोपड़ी निवासियों ने जमीन खाली करने के नगरपालिका चक्रधरपुर के फैसले का विरोध किया है. रविवार को झुग्गी व झोपड़ी निवासी नज्मा खातून ने नगरपालिका के फैसला को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 6:11 AM

बंगलाटांड: झुग्गी व झोपड़ी निवासियों ने नगरपालिका के आदेश का किया विरोध

चक्रधरपुर : बंगलाटांड स्थित मारवाड़ी श्मशान घाट के झुग्गी व झोपड़ी निवासियों ने जमीन खाली करने के नगरपालिका चक्रधरपुर के फैसले का विरोध किया है. रविवार को झुग्गी व झोपड़ी निवासी नज्मा खातून ने नगरपालिका के फैसला को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि झुग्गी व झोपड़ी में गरीब व असहाय एवं विकलांग हैं. किसी तरह मांग कर जीवन गुजारा कर रहे हैं. झोपड़ी ही एकमात्र सहारा है. यह भी छीन जायेगी, तो बच्चों को लेकर कहां जायेंगे. रिजवाना खातून ने कहा कि वह विकलांग है,
दूसरों के घरों में काम करके गुजारा करती है. जबकि नेयाज हुसैन व इशराद हुसैन नेत्रहीन है, वह बगैर सहारा के कहीं जा नहीं पाते हैं. ठंड में गरीबों को बेघर करना ठीक नहीं है, नगरपालिका को झुग्गी व झोपड़ी का जमीन नहीं लेकर सामने के खाली जमीन का उपयोग करने पर विचार करना चाहिए. मालूम रहे कि विगत दिन नगरपालिका के हवाले से बंगलाटांड श्मशान घाट के झुग्गी व झोपड़ियों को जमीन खाली करने का आदेश दिया. साथ ही जमीन में सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय लिया है.
इस संदर्भ में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि सामुदायिक भवन के लिये गरीब का घर उजाड़ने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार जमीन देकर गरीबों को बसा रही है. सरकार गरीबों को आवास की व्यवस्था कर पानी व बिजली मुहैया कराये. ताकि गरीब को भी जीने का हक मिल सके.
ग्रामसभा कर पारित करें योजना,नहीं तो आंदोलन

Next Article

Exit mobile version