पत्रकार प्रमोद कुमार का निधन
चाईबासा : चाईबासा के पत्रकार प्रमोद कुमार (50) का रविवार की दोपहर 3.30 बजे में लखनऊ के पीजीआइ अस्पताल में निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों का भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. प्रमोद कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. कुछ माह पूर्व वे दिल्ली से इलाज कराकर लौटे थे. […]
चाईबासा : चाईबासा के पत्रकार प्रमोद कुमार (50) का रविवार की दोपहर 3.30 बजे में लखनऊ के पीजीआइ अस्पताल में निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों का भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. प्रमोद कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. कुछ माह पूर्व वे दिल्ली से इलाज कराकर लौटे थे. 15 दिन पहले उनकी तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें पटना ले जाया गया. वहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था. वे 1990 से पत्रकारिता से जुड़े थे. काफी वर्षों तक वे प्रभात खबर परिवार से जुड़े रहे. उनके निधन से क्षेत्र की पत्रकारिता को अपूर्णीय क्षति हुई है. प्रभात खबर परिवार ने उनके निधन पर शोक जताया है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार के असामयिक निधन से मर्माहत हूं. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं. जिला कांग्रेस ने प्रमोद कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम मधु कोड़ा व जगन्नाथपुर की विधायक गीता कोड़ा ने भी शोक जताया. दोनों ने कहा है कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत को बड़ा नुकसान पहुंचा है.
दुख की इस घड़ी में वे शोकाकुल परिवार के साथ हैं. लखनऊ से प्रमोद कुमार की पार्थिव देह के साथ उनके परिजन चाईबासा के लिए रवाना हो गये हैं. सोमवार की दोपहर तक उनके चाईबासा पहुंचने की संभावना है. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार श्मशान कालीघाट पर किया जा सकता है.