चार साल से बंद पड़ी मेटल डिटेक्टर मशीन सीकेपी स्टेशन से हटायी गयी

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में यात्री सुरक्षा के लिये लगायी गयी मेटल डिटेक्टर मशीन बगैर इस्तेमाल के खराब हो गयी. घनी अाबादी वाले इलाके में स्थित चक्रधरपुर स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ रहती है. इनकी सुरक्षा के लिये चक्रधरपुर स्टेशन प्रवेशद्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे, लेकिन ये मशीनें चार साल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 4:55 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में यात्री सुरक्षा के लिये लगायी गयी मेटल डिटेक्टर मशीन बगैर इस्तेमाल के खराब हो गयी. घनी अाबादी वाले इलाके में स्थित चक्रधरपुर स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ रहती है. इनकी सुरक्षा के लिये चक्रधरपुर स्टेशन प्रवेशद्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये थे, लेकिन ये मशीनें चार साल से बंद पड़ी थी. 6 जनवरी को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल के चक्रधरपुर दौरे होने से पहले ही मेटल डिटेक्टर को हटाया गया.

मालूम रहे कि वर्ष 2009-10 में चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकांश स्टेशन नक्सल प्रभावित थे. स्टेशनों पर नक्सल वरदातें हो रही थी. इस दौरान अनन फनन में चक्रधरपुर स्टेशन पर दो मेटल डिटेक्टर मशीनें लगायी गयी थी. करीब 80 हजार रुपये से खरीदी गयी यह मशीन बगैर इस्तेमाल के खराब हो गयी. इस संदर्भ में आरपीएफ के आयुक्त रफीक अहमद अंसारी ने कहा कि पांच साल से अधिक अवधि तक मेटल डिटेक्टर काम नहीं कर रहा है. चक्रधरपुर का मेटल डिटेक्टर खराब था, इससे दोनों मशीन को हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि जिस स्टेशन में एक प्रवेश व निकासी द्वार होता है, वहां मेटल डिटेक्टर लगता है और बेहतर संचालन होता है. चक्रधरपुर स्टेशन में कई प्रवेश और निकासी के लिये रास्ता है. इससे यह मशीन का इस्तेमाल नहीं हो सका

Next Article

Exit mobile version