दुकानदारों को मिले 25 हजार वेतन

सीकेपी:जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने की बैठक,कहा बैठक को संबोधित करते प्रांतीय सचिव फूलकांत झा व उपस्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार. चक्रधरपुर : सोमवार को वनविश्रामागार में जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अमर साव की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश जन वितरण प्रणाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 4:56 AM

सीकेपी:जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने की बैठक,कहा

बैठक को संबोधित करते प्रांतीय सचिव फूलकांत झा व उपस्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार.
चक्रधरपुर : सोमवार को वनविश्रामागार में जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अमर साव की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश जन वितरण प्रणाली के दुकानदार महासंघ के प्रांतीय सचिव सह कोल्हान प्रमंडल के संयोजक फूलकांत झा उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रति राशन दुकानदार को प्रत्येक माह 25 हजार रुपये मानदेन दिया जाये. दस लाख रुपये का जीवन बीमा, दस लाख का स्वास्थ्य बीमा, रियायती दर पर दुकानदारों को भूखंड एवं आवास की व्यवस्था करने, कर्मशील पूंजी के लिए बिना किसी गारंटी एवं कम ब्याज दर पर दो लाख रुपये का लोन की व्यवस्था करने को लेकर सरकार के पास लंबित मांगों पर शीघ्र विचार करने का आग्रह किया गया है.
एक अप्रैल से पूरे झारखंड में प्रदेश महासंघ ने बेमियादी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. बैठक में सरायकेला महासचिव देव प्रकाश देवता,गम्हारिया के प्रदीप मंडल, शीतल प्रसाद साव, जीतेंद्र दास, चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक कुमार दास, सचिव संतोष कुमार मिश्रा, सिंगराय जामुदा, उपाध्यक्ष विभिषण महतो, रायफल बोदरा, गौरी शंकर सिंहदेव, सचिदा नंद प्रधान, सहनाज बेगम, महासचिव सुमन देवी, सतीष प्रधान, कोषाध्यक्ष शिव कुमार दीक्षित, प्रियदर्शी रंजन, सोनामुनी बोदरा, प्रवक्ता गगन बिहारी साव, मुख्य सलाहकार गोविंद महतो, राम प्रताप बर्मन आदि जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version