करदाताओं को इ-फाइलिंग को मिली जानकारी

आयकर विभाग ने कार्यशाला में टैक्स पेयर्स को दिया प्रशिक्षण चाईबासा : आयकर विभाग ने सोमवार को अमला टोला स्थित माधव सभागार में करदाताओं को प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें ई-फाइलिंग से आयकर विवरणी भरना, ऑनलाइन रेक्टिफिकेशन आवेदन भरना, टीडीएस विवरणी ऑनलाइन भरना, आयकर विभाग में संचालित एकल बिंदु सेवा केंद्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 4:57 AM

आयकर विभाग ने कार्यशाला में टैक्स पेयर्स को दिया प्रशिक्षण

चाईबासा : आयकर विभाग ने सोमवार को अमला टोला स्थित माधव सभागार में करदाताओं को प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें ई-फाइलिंग से आयकर विवरणी भरना, ऑनलाइन रेक्टिफिकेशन आवेदन भरना, टीडीएस विवरणी ऑनलाइन भरना, आयकर विभाग में संचालित एकल बिंदु सेवा केंद्र की जानकारी, टीडीएस क्रेडिट का समाधान, टीडीएस का मिसमैच होने का कारण व निवारण, पैन व टेन आवेदन जमा करना और उसका संस्कार, इ- निवारण पर शिकायतों का निपटारा तथा राष्ट्रीय कॉल सेंटर के उपयोग की जानकारी दी गयी. कार्यशाला में मुख्य अतिथि आयकर विभाग जमशेदपुर के प्रधान आयकर आयुक्त श्याम कुमार
प्रमंडलीय अपर आयुक्त रजत दत्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट योगेश कुमार अग्रवाल सहित चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ललित शर्मा, सचिव मधुसूदन राधेश्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन प्रसाद, नितिन प्रकाश, पवन कुमार खिरवाल, दिलीप खंडेलवाल, विकास गोयल, विनोद कुमार दाहिमा सहित कोल्हान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, चाईबासा बार एसोसिएशन, शिक्षा विभाग के साथ अन्य ट्रेड यूनियन व आयकर विभाग के पदाधिकारी और व्यापारी वर्ग उपस्थित था.

Next Article

Exit mobile version