बड़बिल : डायरिया से छह बच्चे गंभीर, भर्ती
सभी बच्चों का इलाज बड़बिल स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]
सभी बच्चों का इलाज बड़बिल स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है
रविवार को दस्त और उल्टी के शिकार दो बच्चों की गयी थी जान
बड़बिल : शहर में सोमवार को डायरिया (उल्टी व दस्त) पीड़ित छह बच्चों को बड़बिल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इनमें वार्ड नंबर 4 निवासी डेढ़ वर्षीय राधिका झा, संतबहाल निवासी संदीप पात्रो (11 माह), दामू हाटिंग निवासी आशीष मुंडा (ढाई वर्ष), सुंदरा बस्ती निवासी अंनेसा राय (4 वर्ष), बरकत नगर निवासी फैज़ल खान (5 वर्ष) और महतो बस्ती निवासी दामोदर कर्मकार शामिल है. शहर में उल्टी व दस्त के कारण बीमार हो रहे बच्चों को लेकर शहरवासी दहशत में हैं. ज्ञात हो कि रविवार को दस्त और उल्टी से दो बच्चों की मौत हो गयी थी.