चाईबासा चेंबर से 32 सदस्यों ने दिया इस्तीफा

पूर्व में 11 सदस्यों के हुए निष्कासन का किया विरोध चाईबासा : चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 32 सदस्यों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने पूर्व में अवैध रूप से निष्काषित किये गये 11 सदस्यों के समर्थन में इस्तीफा सौंपा है. इनमें अमित रुंगटा, पंकज खीरवाल, राज कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 4:59 AM

पूर्व में 11 सदस्यों के हुए निष्कासन का किया विरोध

चाईबासा : चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 32 सदस्यों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने पूर्व में अवैध रूप से निष्काषित किये गये 11 सदस्यों के समर्थन में इस्तीफा सौंपा है. इनमें अमित रुंगटा, पंकज खीरवाल, राज कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार बुधिया, राज कुमार बुधिया, अजय कुमार अनेजा, विशाल अग्रवाल, अशोक विजयवर्गीय, अशोक कुमार अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अरुण गोयल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, श्रवण कुमार पाड़िया, रमेश खिरवाल, ब्रिजेश कुमार पिरोजिया, अनिल मुरारका, अजय बजाज,कृष्णा प्रसाद, सुभाष चन्द्र हुई, दिनेश प्रसाद, श्रवण कुमार खोवाला, राजीव विश्वकर्मा, मखन लाल अग्रवाल, कृष्णा कुमार दोदराजका, सुशील कुमार दोदराजका, शरद कुमार रुंगटा, विजय कुमार पिरोजिया,
निरंजन कुमार खिरवाल, अनिल दोदराजका, अशोक दोदराजका, मांगी लाल कर्मकार (बंकु) व राजीव कुमार शामिल हैं. चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स को छोड़ कर नये रूप से गठित पश्चिम सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी बनने के कारण 11 पुराने चेंबर से निष्कासित कर दिया गया था. जिसका विरोध कर 32 सदस्यों ने इस्तीफा दिया है.
मुझे इस्तीफा नहीं मिला है. अगर मिलता है, तो उसे कार्यकारिणी बैठक में रखा जायेगा. – मधुसूदन अग्रवाल, सचिव, चाईबासा चेेबर ऑफ कॉमर्स

Next Article

Exit mobile version