भाषण प्रतियोगिता में शालिनी गुप्ता अव्वल

जेएलएन: स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में उपस्थित विद्यार्थी. चक्रधरपुर : जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय के बीएड हॉल में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य नागेश्वर प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 2:03 AM

जेएलएन: स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रतियोगिता

स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में उपस्थित विद्यार्थी.
चक्रधरपुर : जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय के बीएड हॉल में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य नागेश्वर प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान एनएसएस यूनिट दो के प्रभारी प्रो आदित्य कुमार ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी से संबंधित कई प्रश्न विद्यार्थियों से पूछे. सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को एनएसएस की ओर से पुरस्कृत किया गया. इसके बाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसमें प्रथम प्रतिभागी शालिनी कुमारी गुप्ता ने अपने भाषण में स्वामी जी से युवाओं को क्यों प्यार करना चाहिए इस पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा की स्वामी जी युवाओं के लिये आदर्श पुरुष हैं. उन्होंने जीवन की सभी स्थितियों में युवाओं को जीने का रास्ता दिखाया है. मौके पर समीर प्रधान, ललिता महतो, तपस्वनी तांती, मारकुस हेम्ब्रम आदि ने भी भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिये. मौके पर एनएसएस प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार, डॉ श्रीनिवास कुमार, डॉ पी सियोल, प्रो सीपी शर्मा, प्रो संजय व सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.
अनुपस्थित दो रोजगार व एक पंचायत सेवक को शो-कॉज

Next Article

Exit mobile version